सितारगंज। सितारगंज 68 विधानसभा से आम आदमी पार्टी के विधायक प्रत्याशी अजय जयसवाल ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
कोरोना संबंधित सभी गाइडलाइंस का पालन करते हुए जायसवाल ने गुरुवार सुबह उपजिला अधिकारी कार्यालय पहुंचकर नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद मीडिया को बताया कि वे नेता नहीं बल्कि सितारगंज के बेटे के रूप में अपना नामांकन पत्र दाखिल कर रहे हैं। और कहा कि पिछले कई सालों से सितारगंज में भाजपा व कांग्रेस के विधायक रहे लेकिन सभी ने आमजन को केवल धोखा दिया है। इन दोनों पार्टियों ने जनहित से ज्यादा प्राथमिक अपने निजी स्वार्थ रखें इसीलिए आज सितारगंज विकास के पैमाने पर लगभग हर विषय में पिछड़ा हुआ है इसीलिए यह चुनाव सितारगंज विधानसभा के लिए अहम है। सितारगंज की जनता अब एक ऐसे व्यक्ति को अपना विधायक के रूप में चुनेगी जो उन्हीं के बीच से निकला हो।
उनका कहना ये भी था कि चुनावी दिग्गजों के अनुसार सितारगंज विधानसभा में जायसवाल की बढ़ती लोकप्रियता विरोधियों के माथे पर चिंता की लकीरें बढ़ा रही है। बहरहाल, उत्तराखंड चुनाव में अपना भविष्य आजमा रही आम आदमी पार्टी भाजपा व कांग्रेस दोनों पार्टियों को पूरे दमखम के साथ टक्कर देने की चाह से मैदान में उतरी है। बाकी तो यह आने वाली 14 फरवरी ही तय करेगी कि उत्तराखंड में किसकी सरकार होगी।