सितारगंज। 23 मार्च 2023 शहीदी दिवस पर शहीद भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव की स्मृति में रक्तदान शिविर का आयोजन बुद्धा एकेडमी सिसौना सितारगंज में हुआ। जिसमे शहीद ऊधम सिंह रक्त सेवा ट्रस्ट और बुद्धा एकेडमी हेमंत गैरोला के सहयोग से 29 मतदाताओं ने अपना रक्तदान कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। शिविर में शहीद ऊधम सिंह रक्त सेवा ट्रस्ट के संस्थापक गुरवीर सिंह, राजीव गुप्ता,नवीन जोशी, प्रभजोत सिंह, सर्वजीत सिंह,गुरसेवक सिंह, अमित बोरा,विक्रांत तिवारी, गोकुल मेहरा, और स्वर्गीय बालकिशन देवकी जोशी चैरिटेबल ब्लड बैंक हल्द्वानी इंचार्ज संजय गोस्वामी आदि मौजूद रहे।