देहरादून। उत्तराखंड ओलंपिक एसोसिएशन ने राज्य की ओर से सितारगंज निवासी अनिलदीप महल को 38 नेशनल उत्तराखंड खेल का सहायक मिशन प्रमुख बनाया है। ये खेल 28 जनवरी से 14 फरवरी तक चलेंगे। पूर्व में अनिलदीप महल ने उत्तराखंड रतन पुरस्कार प्राप्त कर सितारगंज का मान बढाया था। जबकि अब अनिलदीप महल ने उत्तराखंड फिन स्विमिंग एसोसियेशन का प्रदेश अध्यक्ष रहते हुए अपने नेतृत्व में फिन स्विमिंग के कई सफल आयोजन करवाए जिसकी सफलता को देखते हुए उन्हें उस महत्वपूर्ण पद पर आसीन किया गया है। बता दें कि राज्य के बहुविषयक खेल आयोजन में भाग लेने वाले किसी भी उत्तराखंड के दल के लिए एक महत्वपूर्ण प्रशासनिक पद है सहायक मिशन प्रमुख। मिशन ओलंपिक खेलों के दौरान उत्तराखंड से आए सभी खेलों के दलों को संरक्षण देना व उनका नेतृत्व करना भी डिप्टी डी मिशन (सहायक मिशन प्रमुख ) का ही कार्य होगा। अनिलदीप को ओलंपिक में यह जिम्मेदारी मिलने के बाद उनके आवास पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। अनिलदीप महल ने मीडिया से साक्षात्कार करते हुए उन्हें इस दायित्व को दिए जाने पर उन्होंने कहा कि उत्तरांचल ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव डॉ डी के सिंह एवं फेंसिंग एशिया महासचिव राजीव मेहता जी द्वारा उन्हें यह दायित्व देकर जो विश्वास जताया गया है उसके लिए उनका आभार व्यक्त करता हूं। उन्होंने यह भी कहा कि मैं अपने इस दायित्व का निर्वहन बखूबी करने का पूर्ण प्रयास करूंगा।