बाल अधिकार संरक्षण आयोग सदस्य सुमन राय ने किया विद्यालय निरीक्षण।

सितारगंज। सुमन राय सदस्य उत्तराखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा शक्तिफार्म के अरविन्दनगर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में निरीक्षण किया। उन्होंने प्रधानाचार्य निताई चंद को विद्यालय के छात्र छात्राओं की आयु अनुसार स्कूल बस्ते में पाठ्यक्रम से अधिक किताबें न मंगाने की हिदायत दी। शिक्षार्थियों को देखकर विद्यालय के प्रधानाचार्य को निर्देशित किया कि आयु अनुसार स्कूल बस्ते में केवल पाठ्यक्रम संबंधित पुस्तकें ही मंगवाई जाएं जिससे बच्चों का बोझ कम रहे। उन्होंने निरीक्षण के दौरान विद्यालय के
शिक्षार्थियों से पाठ्यक्रम सम्बन्धी जानकारी भी ली। जिसमें उन्होंने संस्कारपूर्ण कविता पाठ सुनाया। इस अवसर पर बाल आयोग की सदस्य सुमन राय ने कहा कि बच्चों को खेल में भी आगे लाएं क्योंकि खेल खेलने से ही बच्चे तंदुरुस्त एवं मानसिक रूप से स्वस्थ्य होंगे और बच्चों द्वारा उत्कृष्ट खेल खेलने से ही अपने देश व प्रदेश का नाम रोशन होगा। निरीक्षण के दौरान,अनिरुद्ध राय, कनुप्रिया पांडेय आदि उपस्थित थे!

You cannot copy content of this page