सितारगंज। सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल की ऑनलाइन एक्टिविटी में ग्रैंड पेरेंट्स डे दादा-दादी दिवस स्नेह और सौहार्द के साथ मनाया गया। प्रधानाचार्य पंकज शर्मा ने बताया कि एक्टिविटी निदेशक आकाश मित्तल,एच ओ डी फारिया खान,ईशा पंवार एवं अनंता सक्सेना के नेतृत्व में इस कार्यक्रम के माध्यम से सभी बच्चों के दादा दादी, नाना नानी ने अपनी भागीदारी की और एक्टिविटी के माध्यम से समाज को उनके निस्वार्थ,निष्पक्ष और कभी न खत्म होने वाले प्रेम को आत्मसात किया,व उनकी सौम्य,दयालु और बुद्धिमान उपस्तिथि से हमारे जीवन के कई सारे कष्ट हम से अनछुए रहते हैं। यह दिवस दादा-दादी व पोते-पोतियों के बीच के मधुर सम्बन्धों को दिखाने का दिवस है।