सितारगंज। केंद्रीय कारागार संपूर्णानंद जेल के अधीक्षक अनुराग मालिक का कर्मचारियों ने स्वागत की। डिप्टी जेलर सत्य प्रकाश सिंह व प्यारे लाल ने उन्हें बुके भेंट किया। जेल अधीक्षक ने कहा कि कर्मचारी ईमानदारी से अपनी डयूटी करें। साथ ही कैदियों से भी कानून का पालन करें। कहा कि कैदी अपराध से अपना ध्यान हटाकर अच्छे जीवन की ओर अग्रसर हों। इस मौके पर दिनेश चंद्र भट्ट आदि मौजूद रहे।