पीड़ित युवक ने एसएसपी से की शिकायत
सितारगंज। दो व्यक्तियों ने एक महिला के जरिये युवक को हनीट्रैप में फंसाकर इनोवा कार और 40 हजार ठग लिए। अभी ढाई लाख और देने का दबाव बना रहे हैं। युवक ने मामले की शिकायत एसएसपी से की है।
पीलीभीत जिले के थाना अमरिया, ग्राम करगैना निवासी मो मुनाजिर पुत्र मो अख्तर ने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर बताया है कि करीब तीन महीने पहले उसके मोबाइल पर नाजुक जहां नाम की महिला का फोन आया। महिला ने उससे फोन पर दोस्ती करने की बात कही। लेकिन उसने इनकार कर दिया। इसके बावजूद महिला उससे लगातार फोन पर बात करने के लिए कहती रही। इसके बाद वह भी महिला से बात करने लगा। बीती छह अगस्त को महिला ने बताया कि उसकी मां की तबीयत खराब है। उसने झांसे में लेकर सितारगंज बुला लिया। इसके बाद अपने कमरे पर लेकर चली गई। इस दौरान महिला उसके लिए कोल्ड ड्रिंक लाई, जिसे वह पीने लगा। इस बीच आज़म मलिक व जाहिद अली यहां पहुंच गए। इस बीच वह बेहोश होने लगा। तभी दोनों उसके कपड़े उतारने लगे। उसने इस बात का विरोध भी किया। इस बीच वह पूरी तरह बेहोश हो गया। जब उसे होश आया तो वह किसी अन्य जगह पड़ा था। साथ ही दोनों व्यक्ति उसे पीटने लगे और कहने लगे कि तूने महिला के साथ गलत काम किया है। तेरे खिलाफ मुकदमा दर्ज होने वाला है। दोनों 10 लाख की मांग करने लगे। मुनाजिर ने इतने पैसे देने से इनकार कर दिया तो आरोपियों ने कहा कि पांच लाख में मामला निपटा देते हैं। इसके बाद आरोपियों ने उसकी इनोवा कार संख्या यूपी 15 ए क्यू 0757 रख ली। उसकी कीमत 2.10 लाख लगाई। साथ ही उसने 40 हजार नकद घर से मंगाकर दिए। अब आरोपी 2.50 लाख और मांग रहे है। आरोपी धमकी दे रहे हैं कि अगर पैसे दो दिन में नहीं दिए तो अंजाम अच्छा नहीं होगा। मुनाजिर के मुताबिक आरोपी सितारगंज कोतवाल के नाम पर उसे धमका रहे हैं।
और यह पूरा प्रकरण अब सोशल मीडिया पर लगातार वायरल भी हो रहा है। जिसमें कि पीड़ित ने अपना विजुअल बयान देकर सोशल मीडिया पर ग्रुपों में पोस्ट किया हुआ है।