सितारगंज। ब्लॉक में आयोजित बीडीसी सदस्यों की बैठक मंगलवार को रद्द कर दी गई। अब इसके लिए नई तिथि की घोषणा होगी।
मंगलवार को सितारगंज ब्लॉक में बीडीसी सदस्यों की बैठक होनी थी। तय समय पर क्षेत्र की ब्लॉक प्रमुख कमलजीत कौर और बीडीसी सदस्य पहुंच गए। लेकिन कोई भी जिला स्तरीय अधिकारी नहीं पहुंचा। इसके बाद ब्लॉक प्रमुख ने बैठक रद्द कर दी। ब्लॉक प्रमुख ने इस मामले में नाराजगी भी जताई है। उन्होंने बताया कि अब बैठक की तिथि बाद में घोषित की जाएगी। कहा कि भविष्य में होने वाली बैठक में जिला स्तरीय अधिकारियों को शामिल होना चाहिए।