सितारगंज। राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में आर्ट ऑफ लिविंग संस्था द्वारा निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें नगर की नेत्र चिकित्सक डॉक्टर पारुल मिश्रा ने विद्यालय के सभी छात्राओं एवं अध्यापकों की निशुल्क नेत्र जांच की गई। साथ ही संस्था द्वारा छात्राओं को दवाइयां भी वितरित की गई। कार्यक्रम के शुभारंभ में बाल संरक्षण आयोग की सदस्य सुमन राय ने छात्राओं को बताया कि मोबाइल के अत्यधिक प्रयोग किये जाने से व सुबह शाम स्वच्छ पानी से आंखे न धोने से नेत्र की समस्याएं शुरू होती है जिसमें सबसे ज्यादा सावधानी रखनी चाहिए। उन्होंने यह भी बताया की मनुष्य के शरीर मे यदि कोई अन्य अंग काम न भी करे तो जीवन बहुत कठिन नही होगा लेकिन आंखों के बिना जीवन मृत के समान है। इसी क्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्या नीता दुबे ने कहा कि शिक्षण काल मे सभी छात्र छात्राओं को सदैव शरीर का ध्यान रखना चाहिए। सुबह जल्दी उठकर व्यायाम भी करना चहिये। वहीं आर्ट ऑफ लिविंग संस्था द्वारा लगाए गए निशुल्क नेत्र जांच शिविर की आयोजीका उमा गुप्ता ने बताया कि समय-समय पर संस्था द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में निशुल्क नेत्र शिविरों का आयोजन किया जाता है। जिस क्रम में शुक्रवार को स्थानीय राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में नेत्र शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमें लगभग 200 बच्चों का नेत्र प्रशिक्षण किया गया है साथ ही विद्यालय के 17 अध्यापकों का भी निशुल्क नेत्र प्रशिक्षण कराया गया है। संस्था द्वारा चिकित्सक की सलाह पर छात्राओं व अध्यापकों को निशुल्क दवाइयां भी वितरित की गई हैं। विद्यालय में लगभग 80 छात्राओं को चिकित्सक की सलाह पर 80 चश्मे भी वितरित किए जाएंगे। संस्था द्वारा विद्यालय को दो सीलिंग फैन भी उपहार स्वरूप भेंट किए गए हैं। समय-समय पर संस्था इस प्रकार के शिविरों का आयोजन करती रहेगी। जिससे लोगों को निशुल्क चिकित्सीय लाभ मिल सके।