सितारगंज। सितारगंज एसडीएम कार्यालय में अखिल भारतीय किसान सभा के किसानों ने संयुक्त रूप से एसडीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा,और केंद्र सरकार से किसानों की मांग को जल्द पूरा कराने की मांग की। इस दौरान किसानों ने केंद्र सरकार को झूठा बताया और 31 जनवरी को विश्वासघात दिवस के रूप में मनाया। उन्होंने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि कृषि कानून के विरोध में चलाए जा रहे आंदोलन के दौरान केंद्र सरकार द्वारा किसानों को दिए गए आश्वासन पर कोई कार्यवाही नहीं किए जाने पर वे आक्रोशित हैं। इस दौरान किसानों ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम तुषार सैनी को सौंपकर सरकार से जल्द मांग पूरी कराने को कहा साथ ही भारतीय किसान सभा के किसानों ने कहा कि सरकार द्वारा किये गए वादे अभी तक पूरे नहीं किए हैं जिससे साबित होता है कि केंद्र सरकार पूरी तरह झूठी है और किसानों का उत्पीड़न कर रही है। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष लोहार सिंह राणा, गुरनाम सिंह, कुलदीप सिंह,जगदेव सिंह, प्यारा सिंह आदि उपस्थित रहे।