सितारगंज। पुलिस ने तमंचा और कारतूस लेकर घूम रहे युवक को सिडकुल क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया।
सिडकुल क्षेत्र की पुलिस रात्रि गश्त कर रही थी। तभी मुखबिर ने सूचना दी कि पूर्वी उकरौली जाने वाले रास्ते पर एक संदिग्ध व्यक्ति घूम रहा है । पुलिस द्वारा उसको पकड़ लिया गया। उसकी तलाशी लेने पर उसके पास 315 बोर का तमंचा मिला जिसे खोलकर देखा गया तो उसमें एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। पुलिस द्वारा उससे पूंछताछ करने पर वह इधर उधर की बातें करने लगा जिस पर पुलिस द्वारा उसे संदिग्ध जानकर उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी अमरजीत उर्फ फौजी पुत्र छिदर सिंह ग्राम पसैनी थाना नानकमत्ता का रहने वाला है। पुलिस टीम में चौकी प्रभारी उप निरीक्षक चंदन सिंह बिष्ट, कॉन्स्टेबल कपिल कुमार, अर्जुन नगन्याल और कमल नाथ गोस्वामी शामिल रहे।