सितारगंज। सिंडकुल सितारगंज इंडस्ट्रियल क्षेत्र में स्थित बालाजी एक्शन टेसा कंपनी काफी लंबे समय से आसपास के क्षेत्रों के आर्थिक स्थिति में कमजोर छात्र छात्राओं को शिक्षा दे रहे विद्यालयों के नवीनीकरण से लेकर हाइटेक शौचालय, प्रयोगात्मक लैब, पुस्तकालय आदि बनवाने के साथ ही अब आर्थिक स्थिति में कमजोर छात्र छात्राओं को पाठ्य सामग्री समेत निशुल्क ड्रेस उपलब्ध कराने का कार्य भी कर रही हैं।
कंपनी के सीएसआर मैनेजर अभिषेक श्रीवास्तव ने इस विषय पर मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि पिछले चार दिनों में बालाजी कम्पनी की ओर से छः विद्यालयों में पाठ्य सामग्री व ड्रेस निशुल्क उपलब्ध करवाने का कार्य किया जा रहा है जिस क्रम में बीते बुधवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संरक्षण में चल रही संस्था शिशु भारती के विद्यालय सरस्वती शिशु मंदिर सिसई खेड़ा के नन्हे छात्र छात्राओं को पाठ्य सामग्री तथा ड्रेस उपलब्ध कराई गई। विद्यालय के प्रधानाचार्य शिव शंकर शर्मा ने विद्यालय परिवार की ओर से बालाजी एक्शन टेसा कंपनी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर वितरण आयोजन कार्यक्रम में आमंत्रित बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य सुमन राय ने कहा कि यदि इसी प्रकार अन्य सक्षम कंपनी व समाज के लोग आगे आकर इस प्रकार के सेवा कार्यों को करेंगे तो हम अपने आने वाले युवा भविष्य के लिए बहुत सहयोग कर सकते हैं। उन्होंने अभिषेक श्रीवास्तव समेत उपस्थित बालाजी कम्पनी की पूरी टीम का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर कार्यक्रम में आरएसएस सितारगंज नगर कार्यवाह मुकेश श्रीवास्तव,विनय गुप्ता, राहुल,अरविंद, अनिरुद्ध राय,राम शंकर शर्मा, महेश चंद जोशी वरुण कुमार जितेंद्र सिंह भगवान सिंह आदि उपस्थित रहे।