विद्यालय के छात्रों के लिए निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन।

हल्द्वानी। नगर के पीली कोठी प्राइमरी स्कूल में लायनेस क्लब के द्वारा नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता कुसुम दिगारी ने की। शिविर में कक्षा आठ तक के दो सौ बच्चों की आखों व दांतों की जांच की गयी। जिसमें बच्चों को टूथपेस्ट और टूथब्रश आदि का वितरण भी किया गया। शिविर का संचालन सुशीला तिवारी के चिकित्सकों ने किया। चिकित्सकों की टीम में मुख्य रूप से डॉ देवेश गोस्वामी, डॉ अतुल चम्याल, डा रचित रस्तोगी,डा भावना फरत्याल,अमित फरत्याल तथा विद्यालय प्रबन्धन से प्रधानाचार्या कुसुम लता जलाल व शिक्षिकाओं में सीमा चौधरी,कोकिला रावत,कविता गौड़,सरिता खोलिया,माधवी कार्की आयोजक समिति लायंस क्लब की ओर से क्लब सेक्रेटरी तनुजा जोशी, सुचित्रा जायसवाल,रीता अग्रवाल,सरिता अग्रवाल हेमा नेगी,कामिनी पाल,गीतू केसरवानी आदि उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page