सितारगंज। रामलीला भवन में एनयूजेआई की नगर इकाई की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन गया। जिसमें मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी तुषार सैनी द्वारा फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया साथ ही उपजिलाधिकारी ने रक्तदान भी किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा उधमसिंह नगर जिला अध्यक्ष कमल जिंदल ने की। शिविर में विधुत विभाग के अधिशासी अभियंता चन्दन सिंह बसनैत और नगर पालिका अध्यक्ष हरीश दुबे एवम एसएसआई विनोद फर्त्याल, डॉ प्रवीण राय द्वारा भी रक्तदान किया गया।
नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्टस(इंडिया) की नगर इकाई द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में नगर के प्रतिष्ठित होटल व्यवसायी विश्वस्वरूप जिंदल ने अपनी पत्नि स्व.सीता देवी जिंदल की पुण्य स्मृति में राजमा चावल की सेवा का सहयोग किया। एस एच ब्लड बैंक के डॉक्टर राजन सिंह व संदीप ठाकुर समेत स्टाफ ने बताया कि रक्तदान शिविर में 40 यूनिट ब्लड दान किया गया। एनयूजेआई नगर अध्यक्ष आशीष पांडेय ने कहा कि हमारी यूनियन के सभी साथियों ने इस जन हित कार्य के लिए पूर्ण सहयोग किया है और आगे भी हमारी यूनियन का प्रयास रहेगा कि इस प्रकार के जन हित कार्यों के लिए बढ़ चढ़ कर आगे आएं। कार्यक्रम में तहसीलदार जगमोहन त्रिपाठी,नगर पालिका अधिशासी अधिकारी प्रियंका आर्य,सुमन राय,महेश मित्तल,पंकज जिंदल,खूब सिंह विकल, दीपक गुप्ता, मुकेश श्रीवास्तव, कुलदीप गंगवार, रमेश यादव, राजीव गुप्ता,संदीप बिष्ट, मुजाहिद अली,शेर सिंह,अमित रस्तोगी,अंकुर ढल,मो इमरान अंसारी, लहीक अंसारी, दीपक भारद्वाज, राकेश गुप्ता,आदेश ठाकुर, पंकज गहतोड़ी, करन,सतीश उपाध्याय, राज कुमार सिडाना,विशाल श्रीवास्तव,अमित रस्तोगी,देवेश, नरेश कंशल,आदि उपस्थित रहे।