सितारगंज। सितारगंज सीएचसी में उत्तराखंड बाल विकास अधिकार आयोग की सदस्या सुमन रात ने छः रोग के मरीजों को निःशुल्क दवाये मिलने के साथ साथ निःशुल्क भोजन उपलब्ध कराने के लिए 15 छः रोगियोंको गोद लिया और इस कार्य से अन्य लोगों को प्रेरित करने हेतु सितारगंज सरकारी अस्पताल में फीता काटकर इस कर्यक्रम का निश्चय मित्र के रुप में सहयोग प्रदान करने विषयक फीता काटकर उद्घाटन किया। और उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं से कहा कि हम सभी बहन कार्यकर्ताओं ने इस कार्य को सफल बनाने का बीड़ा उठा लिया है। कर्यक्रम में डॉ रविन्द्र सिंह,वीना साहू,रीता सक्सेना, कलावती श्रीवास्तव, आदेश चौहान,परितोष सिद्धकी,दीपक गुप्ता, पंकज गहतोड़ी, मनजीत ज्ञानी, राजू नगदली, आदि लोग मौजूद रहे।