शिक्षक दिवस पर शिक्षकों का सम्मान किया और विधालय को इन्वर्टर दिया।
सितारगंज। भारत विकास परिषद शाखा सितारगंज की महिला संयोजिका ममता गोयल के सानिध्य में शिक्षक दिवस के अवसर पर राजकीय प्राथमिक विद्यालय प्रथम में शिक्षकों का सम्मान किया गया, व एक इन्वेटर और बैटरी ट्राली समेत दी गई। महिला संयोजिका ममता गोयल ने बताया कि शिक्षक समाज की रीढ़ है, शिक्षक मोमबत्ती की तरह है जो स्वयं जलकर हमें रोशनी देता है, भीषण गर्मी में विधुत कटौती होने पर बच्चों को हो रही परेशानी का अब सामना नहीं करना पड़ेगा विधालय में बिजली न होने पर बच्चों को गर्मी से अब निजात मिलेगी, हमारी संस्था द्वारा इन्वेटर व बैटरी एवं ट्राली दी गई है। इस मौके पर ममता गोयल,सीमा गोयल,संगीता मित्तल, पूनम जैन,प्रियंका सिडाना,मधु मित्तल,चंचल मित्तल,तन्वी जैन,शिखा गोयल, मोनिका गर्ग,रुचि सिंघल, ज्योत्स्ना, कोमल मित्तल,निधि शुक्ला,मनु,पिंकी गर्ग,शिवानी मित्तल,प्रांतीय वित्त सचिव नरेश कंसल प्रांतीय प्रकल्प संयोजक अजीत सिंह जोशन, प्रांतीय प्रकल्प संयोजक महेश मित्तल, सचिव अमित गोयल,संरक्षक पवन बड़सीवाल, राजकुमार सिडाना,राकेश त्यागी,योगेश गोयल, प्रधानाचार्य पूनम मिश्रा,वीना श्रीवास्तव,चारु त्यागी दर्शना मौजूद रहे