पेट्रोल पंप के कर्मचारी को दबंगो से पेट्रोल के रुपये मांगने पड़े भारी। दबंगों ने कर दी कर्मचारी की पिटाई । देखिए सीसीटीवी की वीडयो।

खटीमा। पीलीभीत रोड पर स्थित एक पेट्रोल पंप कर्मचारी को कार में सवार दबंगों ने पीटा। दबंगों ने पेट्रोल डलवाने के बाद पेट्रोल के रुपए मांगने पर पेट्रोल पंप के कर्मचारी से की मारपीट। मारपीट का पूरा वाकया सीसीटीवी मे हुआ कैद।


खटीमा में पीलीभीत रोड पर स्थित चौहान पेट्रोल पंप पर बीती देर रात्रि एक कार में सवार कुछ दबंगों द्वारा पहले पेट्रोल डलवाया गया, उसके बाद जब पेट्रोल पंप कर्मचारी ने उनसे रुपये मांगे तो पैसे मांगने से नाराज दबंगों द्वारा पेट्रोल पंप कर्मचारी को पीटा गया। यह पूरा प्रकरण पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गया। जिसके बाद पेट्रोल पंप स्वामी द्वारा पुलिस को दबंगों द्वारा पेट्रोल पंप कर्मचारी से मारपीट की सूचना दी गई है। वहीं पुलिस का कहना है कि चौहान पेट्रोल पंप के स्वामी द्वारा पुलिस को सूचना दी गई कि पीलीभीत रोड स्थित चौहान पेट्रोल पंप पर कुछ दबंगों द्वारा अपनी गाड़ी में पेट्रोल पंप से पेट्रोल भरवाया गया और पैसे मांगने पर पेट्रोल पंप पर कार्यरत कर्मचारी से मारपीट की गई है। पेट्रोल पंप स्वामी द्वारा शिकायती पत्र देने पर पुलिस द्वारा उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई करने कक मांग की गई है।

You cannot copy content of this page