नैनीताल। जनपद नैनीताल के विधानसभा चुनाव क्षेत्र के नैनीताल, लालकुआं, भीमताल आदि क्षेत्रों का भारत निर्वाचन आयोग द्वारा तैनात व्यय प्रेक्षक कुन्दन यादव ने मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होने राजनैतिक राज्य एंव क्षेत्रीय दलों के अलावा निर्दलीय प्रत्याशियों द्वारा अपने चुनाव प्रचार में प्रसारित विज्ञापनों इलेक्ट्रानिक, सोशल मीडिया, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप, ट्विटर एंव फेसबुक पर कड़ी नजर रखे जाने के निर्देश एमसीएमसी में तैनात सहायक नोडल अधिकारियों एवं कार्मिकों को दिये। श्री यादव ने एमसीएमसी द्वारा रिटर्निंग आफिसर को भेजे जाने वाले नोटिसों उनके प्रतिउत्तर एंव एमसीएमसी द्वारा मीडिया प्रमाणन हेतु दी जा रही अनुमतियों से सम्बन्धित पत्रावलियों का भी निरीक्षण किया। उन्होने सोशल मीडिया, एफएम रेडियों समेत विभिन्न इलेक्टानिक चैनलों पर प्रसारित चुनाव प्रचार सम्बन्धित गतिविधियों की जानकारी भी प्राप्त की। उन्होंने प्रत्याशियों द्वारा विज्ञापनों पर व्यय का ब्योरा आरओ समेत लेखा टीम को तत्काल प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।