देहरादून: राज्य सरकार ने अन्य प्रदेशों से आने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए नए दिशा निर्देश जारी करते हुए सभी यात्रियों के लिए देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड के पोर्टल पर पंजीकरण कराना अनिवार्य कर दिया है तथा बिना नेगेटिव रिपोर्ट लाए यात्रियों को राज्य में आने पर प्रतिबंध है। उत्तराखंड राज्य परिवहन विभाग ने कहा कि बिना पंजीकरण कराएं किसी भी यात्री, वाहन को राज्य में प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित किया गया है। राज्य परिवहन विभाग के द्वारा एक क्यूआर कोड भी जारी किया है जिसके आधार पर राज्य में आने वाले हर शख्स इस क्यूआर कोड के सहारे अपना रजिस्ट्रेशन आसानी के साथ करा सकता है।राज्य परिवहन विभाग ने क्यू आर कोड जारी करते हुए कहा कि स्मार्ट सिटी पोर्टल पर कैमरा ऑन करके क्यू आर कोड को स्कैन कर आसानी से इस पोर्टल को खोला जा सकता है ।