रामनगर। गणेश महोत्सव के चलते रामनगर में भगवान गणेश जी की विसर्जन शोभायात्रा पूरे उल्लास के साथ निकाली गई जगह जगह पर गणेश महोत्सव का आयोजन किया गया। आयजको द्वारा भगवान श्री गणेश जी की मूर्ति को प्रसिद्ध गर्जिया देवी के मंदिर के नीचे तलहटी में बह रही कौशिकी नदी में विसर्जन किया गया। बता दें कि 10 सितंबर को गणेश चतुर्थी के अवसर पर नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में भगवान गणेश की मूर्ति की विधिवत पूजा अर्चना के बाद स्थापना की गई थी और 5 दिवसीय इस धार्मिक अनुष्ठान में भगवान गणेश जी के भजनों पर लोग जमकर थिरके वहीं कार्यक्रम के माध्यम से लोगों ने अपने क्षेत्र की खुशहाली की कामना भी की। अंतिम दिवस हवन पूजन व भंडारे के बाद प्रसाद वितरण कर भगवान गणेश जी की मूर्ति का विसर्जन किया गया।
मूर्ति विसर्जन को लेकर बैंड बाजो व आतिशबाजी के साथ ही अबीर गुलाल की होली खेलकर भगवान गणेश जी को विदा किया गया। साथ ही विसर्जन यात्रा में आयोजित भजन कीर्तन में भी श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर भागीदारी की तथा शोभा यात्रा को लेकर पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह मुस्तैद रहा। इस दोरान पूर्व पालिका अध्यक्ष भागीरथ चौधरी,पवन जैन,शिवी अग्रवाल, आशुतोष,अतुल,सुनील,देवकी नंदन दव्रेश,राजीव,निमित,अशुंल,अंकुर,विपिन,पुनीत,ओमकार,विटुं,रामकुमार, सोवियत,गीता,कल्पना,नैना,डिकी,रितीका,रेनू,कोमल,सुमन,जियोती,शलोनी, भावना,मीरा,शालू,,मानशी,आदि लोग मोजूद रहे।