उपजिलाधिकारी ने सुपर वाईजर और बीएलओ को निर्वाचन संबंधी निर्देश दिए।

राजकीय इंटर कॉलेज सितारगंज, शक्तिफार्म व नानकमत्ता में लगेगा एक दिवसीय मतदाता सूची नामांकन शिविर।

सितारगंज। क्षेत्र के नये वोटरों को जोड़ने के लिए 24 नवंबर को राइंका सितारगंज, शक्तिफार्म व नानकमत्ता में एक दिनी कैम्प लगाया जायेगा। उप जिलाधिकारी ने बीएलओ को कार्य में लापरवाही बरतने पर सख्त कार्यवाही की चेतावनी दी।

तहसील में आयोजित बीएलओ के प्रशिक्षण में बताया गया कि नये वोटरों को जोड़ने के लिए 24 नवंबर को सुबह दस से सायं चार बजे तक राइंका सितारगंज, शक्तिफार्म व नानकमत्ता में एक दिवसीय विशेष कैम्प लगाया जायेगा। बीएलओ को मतदाता सूची के पुनरीक्षण व घर-घर जाकर फार्म-6 भरने का निर्देष दिया गया। उन्हें जागरूकता कैम्प लगाने व बूथ की नई फोटो गरूड़ एप में अपलोड करने को कहा गया। बीएलओ को जनप्रतिनिधियों से संपर्क बनाये रखने का भी निर्देष दिये गया। उप जिलाधिकारी तुशार सैनी ने सभी बीएलओ को कार्य में लापरवाही बरतने पर कड़ी कार्यवाही की चेतावनी दी। इस मौके पर तहसीलदार सुरेष चंद्र बुधलाकोटी, नानकमत्ता के तहसीलदार सुदेष कुमार, कानूनगो मोईनुद्दीन, खंड षिक्षा अधिकारी हरीष चंद्र पाण्डे, पटवारी त्रिलोचन सुयाल, राम अवतार, संजय कुमार, त्रिलोचन षर्मा, अनंत षर्मा, पिंटू कुमार आदि मौजूद थे।

You cannot copy content of this page