जयपुरिया स्कूल के बच्चों की प्रतिभा ने अभिवावकों को किया गौरवान्वित।

सितारगंज(उत्तराखंड)सेठ आनन्दराम जयपुरिया स्कूल सितारगंज के विधार्थी आँनलाइन कक्षा के माध्यम से पढाई के साथ साथ कला के क्षेत्र में भी अपनी प्रतिभा का निरन्तर प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रधानाचार्य पंकज शर्मा ने बताया कि कला छात्रों की क्रियाशीलता के साथ ही उनके व्यक्तित्व को विकसित करने में सहायक है। कला छात्रों का मानसिक विकास तो करती ही है और साथ ही उनके कल्पना कौशल में भी सुधार लाती है।

यह रचनात्मकता जयपुरिया के नन्हें कलाकारों द्वारा वविभिन्न रूप में देखी जा सकती है। स्कूल डायरेक्टर आकाश मित्तल ने बताया कि कुछ बच्चों ने त्रिआयामी 3 डी पैटर्न की सहायता से अपनी क्रियात्मकता को दर्शाया है तो कुछ बच्चों ने अमूर्त प्राकृतिक दृश्यों के माध्यम से अपनी कला का प्रदर्शन किया है।छात्रों ने इसका श्रेय अध्यापिका प्रेक्षा सक्सैना व अध्यापक अनिल कांडपाल की मेहनत व लगनशीलता को दिया।

प्रधानाचार्य पंकज शर्मा, उप प्रधानाचार्या पुष्पा विश्ट,फारिया खान व डायरेक्टर आकाश मित्तल ने बच्चों के बेहतर प्रदर्शन पर बधाईयां व भविष्य में इसी प्रकार से बेहतर प्रयासों के साथ अग्रसर रहने के लिऐ प्रेरित किया।

You cannot copy content of this page