मुख्‍यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने राज्‍य में कोविड 19 की स्थिति की समीक्षा के लिए बुलाई आपात बैठक

देहरादून: मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने राज्य में कोविड 19 की स्थिति की समीक्षा
के लिए बुलाई आपात बैठक, वरिष्ठ अधिकारियों को दिए कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश। कहा, शादियों में लोगों की अनुमन्य संख्या को 200 से घटाकर 100 किया जाए। कोविड 19 के उपचार से संबंधित दवाओं की ब्लैकमार्केटिंग कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मास्क न पहनने वालों पर जुर्माना 200 रुपये से बढ़ाकर 500 रुपये किया जाए। होम आइसोलेशन में कोविड किट तुरंत दी जाए। राज्य की सीमाओं पर आवश्यकतानुसार चेकपोस्ट स्थापित किए जाएं और बिना आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट के किसी को राज्य में प्रवेश की अनुमति न दी जाए। आगे की स्थिति का आकलन करते हुए उसके अनुसार केाविड अस्पताल बनाए जाएं। अधिक से अधिक टेस्टिंग पर फोकस किया जाए। वरिष्ठ अधिकारी चौबीसों घंटे कोविड केयर सेंटर और अस्पतालों की व्यवस्था पर ध्यान दें।

You cannot copy content of this page